Almora: CM Dhami performed girl worship of the students of Gyan Vigyan Children Academy in the livelihood festival
अल्मोड़ा,11 फरवरी 2024- हवालबाग अल्मोड़ा में संपन्न हुए “आजीविका महोत्सव” में बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विद्यालय ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी, हवालबाग की छात्राओं का कन्या पूजन कर अपने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार और क्षेत्रीय जनता भी उत्साहित दिखी।मुख्यमंत्री ने विद्यालय की छात्राओं का कन्या पूजन किया, जो एक परंपरागत और समाज में महत्वपूर्ण प्रथा है। इसके माध्यम से, वे छात्राओं को शिक्षा और समाज में उनके महत्व को साबित करने का संदेश भी देते हैं।
प्रधानाचार्य अशोक पंत ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से, छात्राओं को संवेदनशीलता, नैतिकता, और न्याय के महत्व को समझाने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही, उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकसित करने का भी अवसर प्राप्त होता है।
