मुख्यमंत्री घोषणाएं: अमल न होने पर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

पांच मामलों में भूमि चयन न किये जाने पर जिला युवा कल्याण अधिकारी को लगाई फटकार

new-modern

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री द्वारा की गई लोक निमार्ण, सिंचाई, पेयजल, विद्यालयी शिक्षा, ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभाग से संबंधित घोषणाओं अमल न होने पर जिलाधिकारी डा. आशीष चैहान ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 5 मामलों में भूमि चयन न किये जाने पर जिला युवा कल्याण अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई।


बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं के अंतर्गत होने वाले कार्यों की जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने घोषणाओं पर अमल न होने पर गहरी नाराजगी प्रकट की तथा संबंधित अधिकारियों को उन पर शीध्र अमल करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि घोषणा के तहत स्वान शल्य उपकरण आ चुके हैं, लिहाजा स्वानों की फैमिली प्लानिंग आपरेशन की कार्यवाही शीघ्र करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को पिथौरागढ़ में ट्यूलिप गार्डन के लिए अन्यंत्र भूमि तलाशने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गणाईं के भवन निर्माण के लिए भी अन्यंत्र भूमि तलाशने को कहा।

उन्होंने राजकीय महाविद्यालय मुनस्यारी के भवन निर्माण के लिए संबंधित प्रधानाचार्य को मुनस्यारी एसडीएम से संपर्क कर भूमि चयन के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला विधानसभा में सर्वेयर पंडित नैनसिंह रावत के स्मारक के सौन्दर्यीकरण के लिए 10 दिन के भीतर स्टीमेट बनाने के निर्देश पंचायती राज विभाग को दिये।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि एबी काण्डपाल, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुकरिया, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टमटा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगवत प्रसाद पाण्डेय आदि अधिकारी उपस्थित थे।