जम्मू कश्मीर में आधी रात फिर फटा बादल, तीन लोगों की हुई मौत, कई लोग अभी भी है लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ तहसील में देर रात बादल फट गया जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच…

n67890779917565278484671fb4ab01ebce16b67fa7b5665042399b89833362f9c30e48b37c1215d747539e

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ तहसील में देर रात बादल फट गया जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग अभी भी लापता है। बचाव दल प्रभावित क्षेत्र में भेज दिया गया है। लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

स्थानीय अधिकारी ने बताया कि राजगढ़ रामबन के गडग्राम में बादल फटने की घटना हुई है। तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, लापता लोगों की तलाश जारी है। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय अधिकारी पहुंचे हुए हैं।


घटना के बाद रामबाण के उपायुक्त इलियास खान समिति वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रात करीब 2:00 बजे बचाव राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है। स्थिति को संभालने प्रभावित लोगों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने का काम कर रहे हैं।


जम्मू कश्मीर में हाल ही में बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही हुई है। किश्तवाड़, कठुआ और डोडा जिले में बादल फटे हैं। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के कई जिलों में लैंडस्लाइड भी हुई है। बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है।

जम्मू और कश्मीर में हाल ही में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। किश्तवाड़ जिले के चोसिती गांव में मचैल माता तीर्थयात्रा मार्ग पर बादल फटने से भयावह स्थिति पैदा हो गई। ये हादसा 15 अगस्त के दिन हुआ था। इस हादसे में 60 के करीब लोगों की मौत हो गई।

जिनमें दो CISF जवान और कई तीर्थयात्री शामिल हैं। करीब 50 से 220 लोग लापता बताए जा रहे हैं, और 100 से अधिक घायल हुए हैं।