अल्मोड़ा। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा संचालित सफाई अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत नगर के विभिन्न मार्गो और रास्तों की सफाई की गई जिसमे समिति और मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा का उल्लेखनीय योगदान रहा। आज पूर्वी पोखर खाली और आस पास क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।
समिति महासचिव वंदना भंडारी ने कहा कि हम अपने सभी मित्रों सम्मानित पदाधिकारी सदस्य जन और स्थानीय लोगों का भी आभार व्यक्त करते हैं कि आप का विशेष रूप से सहयोग और समर्थन मार्गदर्शन हमे हमेशा से मिलता रहा है। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की पदाधिकारी ज्योति सतवाल संयोजक और मंजू बिष्ट अध्यक्ष ने कहा ।
कि आज धनतेरस के दिन सफाई अभियान शुरू करना एक अच्छा विचार है सराहनीय कदम बताया और कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें कि इस महोत्सव दीपोत्सव मे सभी के सार्थक सृजन और प्रत्यक्ष रूप से मां लक्ष्मी की कृपा बने और बेहतर माहौल तैयार हो महामारी का नाश हो सबके घर रोशनी और खुशहाली लाएं मां लक्ष्मी ।
आज इस मुहिम में कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक भुवन चन्द्र त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अवनि बिष्ट, प्रतीक बिष्ट, ज्योति सतवाल संयोजक अनन्त बिष्ट , हंसा बिष्ट, वंदना भंडारी महासचिव अंशिका बिष्ट, अनीता सिराड़ी, अनुष्का सिराडी आदि मौजूद रहे।कुमारी ज्योति सतवाल संयोजक कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा ने आगे भी इस मुहिम को लगातार जारी रखने पर जोर दिया है साथ ही साथ समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों में जैसे नशा मुक्ति,जागरूकता ,योग शिविर , आम जन मानस के हित में कार्य करने और बेहतर तरीके से प्रयास करने को कहा है ।
जैसे कि हम समिति के माध्यम से पहले से इस तरह के कार्य कर्मो और योजनाओं मे अपनी जिम्मेदारी और बेहतर तरीके से प्रयास कर भागीदारी कर चुके हैं। कमल कुमार बिष्ट ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
