
अल्मोड़ा। चितई मंदिर क्षेत्र में जल्द ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। जनता की मांग के बाद शासन ने यह बहुप्रतीशिक्षित पार्किंग को स्वीकृति प्रदान कर दी है। शुक्रवार को डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान की मौजूदगी में पार्किंग निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस मौके पर डिप्टी स्पीकर चौहान ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों के प्रमुख मन्दिरों में पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि काफी लम्बे समय से जनता व श्रद्वालुओं की कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने इस कार्य को मूर्तरूप देने के लिए विशेष रूचि दिखाई जिसके परिणाम स्वरूप आज इस कार्य को प्रारम्भ किया जा सका। उन्होंने कहा कि प्रमुख पर्वों व पर्यटक सीजन के अवसर पर यहाॅ पर बड़ी मात्रा में वाहनों की आवाजाही होने से जाम की स्थिति बनी रहती थी जिससे पर्यटकों व श्रद्वालुओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था साथ ही मन्दिर से जुड़े पुजारियों व वहा पर स्थित व्यापारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि इस कार्य का निर्माण विधायक निधि से कराया जा रहा है। उपाध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया गया जिसके परिणाम स्वरूप आज यह कार्य प्रारम्भ हो सका। इस कार्य के प्रारम्भ हो जाने से देश व विदेश से आने वाले पर्यटकों को वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी और आम जनता भी इससे लाभान्वित होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि इस कार्य को पर्यटन सीजन से पूर्व पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा ताकि आगामी गर्मी के सीजन में पर्यटकों को पार्किंग सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कटारमल, जागेश्वर, कसारदेवी, गैराड़ सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा होमस्टे योजना को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्या में जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर 3 लोगो को मुख्यमंत्री राहतकोष के चैक भी विधानसभा उपाध्यक्ष के माध्यम से वितरित कराये। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल के निर्माण के बाद स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, ब्लाॅक प्रमुख हवालबाग सूरज सिराड़ी, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिपाल बिष्ट, प्रधान चितई तिवारी राजेन्द्र सिंह बोरा, प्रधान चितई पंत विद्या पंत, हरीश कनवाल, प्रकाश पंत, महेन्द्र रावत, चन्दन लाल टम्टा, दीपक लाल, विक्रम भोज, व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र रावत, राकेश तिवारी, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 बी0सी0 पंत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

