अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंड

ओपन हाउस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को दी नैतिक शिक्षा की जानकारी, बताया क्या हैं बाल अधिकार

IMG 20190429 WA0082

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

IMG 20190429 WA0082

अल्मोड़ा :- संजीवनी चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 अल्मोड़ा द्वारा प्राथमिक विधालय पंचधारा व आंगनबाड़ी केंद्र पंचधारा में चाइल्डलाइन द्वारा ओपन हाउस कार्यक्रम किया गया| नैतिक शिक्षा के माध्यम से सामाजिक मूल्यों से अवगत कराया गया, इसके साथ-साथ बाल अधिकार जागरूकता, हेल्पलाइन नम्बर 1098 की जानकारी, गुड टच, बैड टच , नैतिक शिक्षा, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, बड़ों के साथ व्यवहार, दूसरों की मदद करना साथ ही समुदाय में सहभागिता एवं भागीदारी से अवगत कराया गया साथ ही बच्चों के हित में स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जब तक हम सब एकजुट होकर कदम नहीं बढ़ाएंगे तब तक इस तरह ही हिंसा पर हम सब काबू नही पा सकते। चाइल्ड लाइन 1098 टीम सदस्य चंदनसिंह अजय अधिकारी ने बच्चों को बताया कि कभी भी हमें चुप नहीं रहना है अपनी समस्या को बड़े लोगो तक बिना डरे पहुचाना है, क्योकि पुलिस, प्रशासन तथा अन्य सहयोगी संस्थाए आप की मदद के लिए बने है अगर आपके साथ कोई भी घटना होती है तो उसके लिए खुलकर बोले, चाइल्ड लाइन मदद को तैयार है, 1098 की तरफ से बच्चों की मदद के लिए सभी कदम उठाये जा रहे है चाहे इनके स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल-कूद और सुरक्षा की बात हो हम हर तरह से मदद के लिए तत्पर हैं। उक्त अवसर पर स्कूल की प्रधानाअध्यापिका जानकी गोस्वामी,चाइल्डलाइन से चंदनसिंह,अजय अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

कर्नाटक में भी अग्निपथ विरोधी प्रदर्शन शुरू, 30 गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews

बिहार विप चुनाव में सभी 7 प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय, पहली बार पहुंचेंगे सदन

Newsdesk Uttranews

Uttarakhand- क्रिकेटर ऋषभ पंत होंगे राज्य के ब्रांड एंबेसडर

उत्तरा न्यूज टीम