shishu-mandir

मुख्यमंत्री 16 को अल्मोड़ा में

editor1
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

मुख्यमत्री के दौरे को लेकर प्रभारी डीएम ने ली बैठक

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के 16 फरवरी के प्रस्तावित जनपद भ्रमण को देखते हुये प्रभारी डीएम मनुज गोयल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करें। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा उदय शंकर नाट्य अकादमी में आजीविका परियोजना के दो दिवसीय किसान मेले का शुभारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। कहा कि समस्त विभाग अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल, उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनीता शाह, पुलिस उपाधीक्षक कमल राम आर्य, जिला विकास अधिकारी केके पंत, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।