देहरादून से रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थराली पहुंचे जहां उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया। तय कार्यक्रम के तहत सीएम धामी हेलीकॉप्टर से कुलसारी हैलीपैड उतरे और वहां से सड़क मार्ग से थराली राहत शिविर में पहुंचे। यहां उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों से बातचीत की और हालात का जायजा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी थराली बाजार पहुंचे और अधिकारियों से आपदा की स्थिति पर अपडेट लिया।
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा में प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि 22 अगस्त की रात थराली क्षेत्र में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए थे। स्थिति गंभीर होने पर पुलिस ने देर रात ही सतर्कता दिखाते हुए ग्रामीणों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार खुद मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। इसके बाद प्रशासन की टीम ने भी राहत कार्य शुरू किए। चेपड़ों गांव में हेलीपैड तैयार किया गया और घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। शाम तक राहत बचाव अभियान तेज हो गया और सीएम धामी ने लगातार स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की और राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जिनके मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं उन्हें तुरंत पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को भी पांच लाख रुपये की मदद का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने स्याना चट्टी में पानी की निकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द करने के आदेश दिए।
बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने हाल ही में धराली और पौड़ी के सैजी क्षेत्र समेत कई आपदाग्रस्त जगहों पर स्थिति का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह कमेटी आपदाओं के पैटर्न पर रिपोर्ट तैयार करेगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने की बेहतर योजना बनाई जा सके।
