shishu-mandir

छत्तीशगढ़ ने नक्सलियों का कहर, आईईडी ब्लास्ट में एक विधायक सहित कई लोग हताहत

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव से तीन दिन पहले छत्तीशगढ़ में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है, नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के कुआकोण्डा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी में आईईडी ब्लास्ट कर किया। इस ब्लास्ट में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ा नुकसान होने की सूचना है, जानकारी के अनुसार इस घटना में भाजपा से दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी भी मारे गए हैं साथ ही पीएसओ समेत चार अन्य जवानों के मारे जाने की सूचना भी आ रही है।

saraswati-bal-vidya-niketan

अधिकारियों का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है, मौके पर सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवानों को रवाना कर दिया गया है और विस्तृत और पूरी सूचना का इंतजार है, शहीद होने की पुष्टि फिलहाल पुलिस की ओर से नहीं की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कुआकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी में सुरक्षा बल के जवानों का एक काफिला भीमा मंडावी के साथ निकला था, इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को निशाना बनाया और आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस घटना में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ा नुकसाना हुआ है, दंतेवाड़ा बस्तर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है, 11 अप्रैल को यहां वोटिंग होनी है इस पूरे क्षेत्र में नक्सली लगातार चुनाव बहिष्कार का फरमान क्षेत्र में जारी कर रहे हैं.