shishu-mandir

Almora: विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day)पर केमिस्ट एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान शिविर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Chemists Association organizes blood donation camp on World AIDS Day

अल्मोड़ा, 01 दिसंबर 2021 – विश्व एड्स दिवस(World AIDS Day) के उपलक्ष्य में रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के तत्वावधान में केमिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा रक्तदान शिविर लगाया गया।

इस मौके पर कैमिस्ट एसोसिएशन के 26 सदस्यों ने रक्तदान किया।


यह शिविर रेडक्रास के प्रदेश प्रतिनिधि बीएस मनकोटी के संयोजन में आयोजित किया गया।
शिविर में नगर तथा अल्मोड़ा के सुदूरवर्ती क्षेत्रो के दवा व्यवसायियों द्वारा रक्तदान किया गया।

रक्तदान कार्यक्रम में डॉ. आरएस शाही, रेडक्रॉस चेयरमैन मनोज सनवाल, कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा, किशन गुरुरानी, गिरीश मल्होत्रा, गिरीश उप्रेती, राघव पंत, कस्तूरी लाल अग्रवाल, देवेश पंत, चंदन मेर, प्रभारी रेडक्रॉस मनीष तिवारी आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।


जानकारी के अनुसार World AIDS Day के मौके पर आयोजित शिविर में डॉ एचसीएस मार्तोलिया, भरत वर्मा, शुभम दुर्गापाल, दीप चंद्र वर्मा, भुवन चंद्र जोशी, कैलाश चंद्र,आशीष कुमार, रौशनी मुस्युनी, राकेश रावत, हेम चंद्र नारियाल, परितोष मनकोटी, राजेंद्र सिंह एरी, संदीप जोशी, भानु भास्कर, सिद्धार्थ चौधरी, अनुज वर्मा, प्रशांत वर्मा, अंकित बोरा, गौरव गोस्वामी, मोहित, विवेक वर्मा, कृष्ण बहादुर सिंह, रविशंकर बर्थवाल, प्रतीक मेहरा, मिस उदिता, प्रकाश जोशी आदि ने रक्तदान किया।

World AIDS Day
World AIDS Day