चैटजीपीटी अचानक ठप, यूजर्स बोले नहीं मिल रहा कोई जवाब

एआई चैटबॉट चैटजीपीटी एक बार फिर दिक्कत में आ गया है और दुनियाभर के यूजर्स इसके डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। कई लोगों…

Pi7compressedIMG 20250903 151659

एआई चैटबॉट चैटजीपीटी एक बार फिर दिक्कत में आ गया है और दुनियाभर के यूजर्स इसके डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि चैटबॉट बिल्कुल जवाब नहीं दे रहा है और लगातार अटक रहा है। ऑनलाइन आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक सुबह करीब ग्यारह बजे से रिपोर्ट आनी शुरू हुई थी और दोपहर बारह बजकर चौवन मिनट तक पांच सौ से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत दर्ज करा दी थी।

ज्यादातर लोगों का कहना है कि चैटजीपीटी खुल तो रहा है लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा। हैरानी की बात यह है कि अभी तक ओपनएआई की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लगातार बढ़ती शिकायतों के बीच कई यूजर्स नाराज भी दिख रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

चैटजीपीटी के डाउन होने के बीच अगर किसी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की जरूरत है तो कुछ विकल्प मौजूद हैं। गूगल का जेमिनी इस समय सबसे बड़ा नाम है जिसे कंटेंट जनरेशन से लेकर कई दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट का कोपायलट भी इस वक्त मददगार साबित हो सकता है क्योंकि इसमें टेक्स्ट के साथ तस्वीर बनाने की सुविधा भी है। इसके अलावा पर्प्लेक्सिटी एआई को भी आजमाया जा सकता है जो खास तौर पर रिसर्च और पढ़ाई से जुड़े कामों में बेहतर नतीजे देता है।

फिलहाल दुनियाभर के यूजर्स इस परेशानी से जूझ रहे हैं और सभी की नजर ओपनएआई की ओर टिकी है कि आखिर कब तक इस समस्या को दूर किया जाएगा।