shishu-mandir

Chardham Yatra 2021 — केदारनाथ के खुले कपाट

Newsdesk Uttranews
6 Min Read

चार धामों(Chardham Yatra 2021) में से एक केदारनाथ धाम के कपाट आज यानि 17 मई को विधिवत पूजन के साथ ग्रीष्म ऋतु के लिए खोल दिए गए हैं कल बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे

केदारनाथ/ देहरादून, 17 मई 2021

new-modern
gyan-vigyan

कोविड महामारी के बीच हिमालय स्थित ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल गये है। कोरोना के चलते सीमित संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। कोरोना महामारी के कारण केवल सांकेतिक पूजा ही की जा रही है।

saraswati-bal-vidya-niketan


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रसन्नता जताते हुए लोगों के जनकल्याण तथा आरोग्यता की कामना की है। केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से रूद्राभिषेक किया गया।


कल मंगलवार 18 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जायेंगे। द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट 24 मई को खुलेंगे। वही तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट आज दोपहर में खुलेंगे। चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के कपाट भी आज खुल रहे है। 14 मई को यमुनोत्री धाम और 15 मई को खुले गंगोत्री धाम के कपाट खुल चुके है। गुरूद्वारा हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने की तिथि अभी तय नहीं हुई है।


ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान पूर्वक मंत्रोचारण के साथ आज सोमवार मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में प्रात: पांच बजे खुल गये । कपाट खुलने की प्रक्रिया प्रात: तीन बजे से ही शुरू हो गयी थी। रावल भीमाशंकर एवं मुख्य पुजारी बागेश लिंग तथा देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह और रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने पूरब द्वार से मंदिर मुख्य प्रांगण में प्रवेश किया और मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना की। मंत्रोचार के पश्चात ठीक पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिये गये। मंदिर के कपाट खुलने के पश्चात मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने स्यंभू शिवलिंग को समाधि से जागृत किया तथा निर्वाण दर्शनों के पश्चात श्रृंगार तथा रूद्राभिषेक पूजा की गयी।


केदारनाथ धाम में भी प्रथम रूद्राभिषेक पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से की गयी तथा जनकल्याण की कामना की गयी। कोरोना महामारी को देखते हुए चारधाम यात्रा अस्थायी तौर पर स्थगित है। इन धामों में केवल पूजापाठ संपन्न हो रही है जबकि यात्रियों को आने की अनुमति नहीं दी गई है। केदारनाथ के कपाट खुलते समय पूजापाठ से जुड़े चुनिंदा लोग ही मौजूद रहे। धाम में मौसम सर्द है यहां तक मंदिर के कुछ दूरी पर बर्फ मौजूद है। तथा रास्ते में कहीं- कहीं हिमखंड भी देखे जा सकते है।


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोगों की आरोग्यता की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अस्थाई तौर पर यात्रा स्थगित है सभी लोग वर्चुवली दर्शन करें तथा अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करें।


पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि कोरोना महामारी समाप्त होगी तथा शीघ्र ही चारधाम यात्रा शुरू होगी।


केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर ऋषिकेश के सौरभ कालड़ा ग्रुप द्वारा श्री केदारनाथ मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। इस अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग, केदार लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, जिलाधिकारी मनुज गोयल,पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मनराल बीकेटीसी पूर्व सदस्य शिवसिंह रावत, एसडीएम रवीन्द्र वर्मा,तहसीलदार जयराम बधाड़ी, धर्माधिकारी आचार्य औंकार शुक्ला,मंदिर प्रशासनिकअधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रबंधक अरविंद शुक्ला एवं प्रदीप सेमवाल, पारेश्वर त्रिवेदी,महावीर तिवारी,मृत्युंजय हीरेमठ, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे। रावल भीमाशंकर लिंग, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, जिलाधिकारी मनुज गोयल सहित तीर्थ पुरोहित, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।


पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया की श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के पश्चात केदारनाथ मास्टर प्लान कार्यों में अधिक गति आयेगी।


कपाट खुलने के दौरान कोरोना बचाव मानकों का पालन किया गया। मास्क, सेनिटाईजर, थर्मल स्क्रीनिंग को अनिवार्य किया गया था। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कपाट खुलने के लिए एसओपी द्वारा दिशा निर्देश जारी किये हैं। केदारनाथ में जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ तथा स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, जल संस्थान की टीम अपना कार्य कर रही हैं।

भूख से परेशान परिवारों के पास राशन लेकर पहुंची पुलिस (Police)


देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई प्रात:4 बजकर 15 मिनट पर खुल रहे है। आज श्री योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी के साथ श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी तथा तेलकलश (गाडू घड़ा) श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगा। तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट आज दोपहर में खुल रहे है जबकि चतुर्थ केदार रूद्रनाथ जी के कपाट भी आज खुल रहे हैं। द्वितीय केदार मदमहेश्वर जी के कपाट 24 मई को खुल रहे हैं। जबकि गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब एवं श्री लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने की तिथि अभी निश्चित नहीं है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

यदि आप टेलीग्राम एप पर है तो हमारे चैनल को ज्वाइन कीजिये। धन्यवाद 
https://t.me/uttranews1