Char Dham Yatra 2025: इस दिन तय किया जाएगा कि कब बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट? चार धाम को लेकर आया नया अपडेट

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा लगातार चल रही है। श्रद्धालुओ का तांता लगातार चार धाम की यात्रा कर रहा है। देश के प्रमुख चार धामों…

Baba Kedarnath's temple was decorated with 10 quintals of flowers, the doors of the temple will be closed for winter on November 3

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा लगातार चल रही है। श्रद्धालुओ का तांता लगातार चार धाम की यात्रा कर रहा है। देश के प्रमुख चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

विजयदशमी पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी के मौजूदगी में बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी कपाट बंद करने की तिथि की घोषणा करेंगे। हर साल बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर ही की जाती है। इस साल 2 अक्टूबर को विजयदशमी है।

विजयदशमी के अवसर पर बद्रीनाथ मंदिर परिसर में दोपहर के बाद भव्य धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में धर्माधिकारी और वेदपाठी पंचांग गणना के बाद कपाट बंदी की तिथि तय करेंगे।


जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी कपाट बंद करने की तिथि बताएंगे। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने बताया कि कपाट बंद होने से पहले होने वाली पंज पूजन का कार्यक्रम उद्धव और कुबेर जी के पांडुकेश्वर प्रस्थान और आदि गुरु शंकराचार्य की गाड़ी वह भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ की नरसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ गाड़ी स्थल के लिए प्रस्थान का मुहूर्त और कार्यक्रम तय किया जाएगा।


वही इस दौरान अगले साल 2026 में होने वाली यात्रा के लिए भंडार सेवा हेतु पगड़ी भी दी जाएगी। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा के बाद एक तरह से चार धाम यात्रा की समाप्ति की घोषणा भी हो जाती है जिस दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे उसके बाद से धीरे-धीरे यात्रा समाप्ति की ओर बढ़ने लगती है।