कल यानि रविवार 17 दिसंबर को अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। कल रविवार होने के बावजूद वन वे व्यवस्था लागू की गई है।
दरअसल कल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा होनी है और इसके चलते अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि 17 दिसम्बर, 2023 रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 के चलते अल्मोड़ा की वन वे यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया जा रहा है। रविवार को एक्जाम के कारण टूवे यातायात व्यवस्था दिन के 3 बजे तक स्थगित रहेगी। इस दौरान वन वे यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।
समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 के कारण कल रविवार 17 दिसंबर 2023 को अल्मोड़ा नगर की माल रोड पर सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक वन वे यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। धारानौला रोड, एलआरसाह रोड और लोअर मॉल रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पहले की तरह यथावत बनी रहेगी।
प्रभारी एसएसपी ने सभी से कल रविवार को यातायात व्यवस्था में किए जा रहे इन परिवर्तनों के देखते हुए इस व्यवस्था का पालन करने की अपील की है।