shishu-mandir

Uttarakhand- उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

06 अप्रैल 2021

new-modern
gyan-vigyan

देहरादून। उत्तराखंड Uttarakhand में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है जिसके आदेश देर शाम जारी कर दिए गए हैं। शासन में तैनात 24 आईएएस, 4 पीसीएस और सचिवालय सेवा के 2 अधिकारियों के विभागों को बदलाव किया गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- पानी, सूखा और जंगलों की आग को लेकर कांग्रेस का धरना

सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का प्रभार हटाते हुए खनन का कार्यभार दिया गया है। सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा परिवहन का प्रभार मिला है। सचिव एसए मुरुगेशन सिंचाई व लघु सिंचाई का कार्यभार दिया गया है।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- जनता सर्वोपरि, लोगों की समस्याओं को दूर करना सरकार का दायित्व: सीएम

Uttarakhand- जनता की समस्याओं का मौके पर ही हो निस्तारण: सीएम

प्रभारी सचिव बृजेश कुमार संत को निदेशक खनन की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी सचिव चंद्रेश कुमार यादव आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद का भी कार्यभार देखेंगे। प्रभारी सचिव डॉ. वी षणमुगम को नियोजन व निदेशक ऑडिट का प्रभार दिया गया है। प्रभारी सचिव डॉ. नीरज खैरवाल निदेशक उरेडा का दायित्व भी देखेंगे।

यह भी पढ़े….

Assam Election- कुल मतदाता 90 जबकि वोट पड़े 181

Uttarakhand- पेड़ से लटककर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सैनिक कल्याण का कार्यभार लेते हुए आयुक्त समाज कल्याण शामिल किया गया है। प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु को ग्रामीण निर्माण (ग्रामीण अभियंत्र सेवा) का प्रभार दिया गया है। प्रमुख सचिव लालरिन लियना फैनई को सैनिक कल्याण का कार्यभार दिया गया है।

अपर सचिव सोनिका अब मिशन निदेशक एनएएचएम, पीडी हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट व आयुक्त स्वास्थ्य का भी जिम्मा देखेंगी। अपर सचिव आशीष कुमार चौहान परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक का जिम्मा संभालेंगे।

अपर सचिव वंदना सिंह को निबंधक सहकारिता का भी दायित्व दिया गया है। पीसीएस अधिकारी मेहरबानी सिंह बिष्ट को सिंचाई व लघु सिंचाई का दायित्व दिया गया है। अपर सचिव मदन मोहन सेमवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़े….

Almora- पालिकाध्यक्ष ने की आकाशवाणी केन्द्र के क्षतिग्रस्त सरकारी भवनों की मरम्मत कर उपयोग करवाने की मांग

प्रभारी सचिव विनय शंकर पांडेय को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का भी प्रभार दिया गया है। प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय को आवास, आयुक्त आवास तथा अपर मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास व नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है।

अपर सचिव सबिन बंसल को उद्योग, सिडकुल का प्रबंधक निदेशक, महानिदेशक आयुक्त उद्योग का प्रभार दिया गया है। अपर सचिव युगल किशोर पंत को पर्यटन, धर्मस्व, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos