नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए दौड़ा चम्पावत, 1150 ने लगायी जागरुकता दौड़

उत्तरा न्यूज डेस्क
6 Min Read
IMG 20190918 WA0026
Screenshot-5

चंपावत सहयोगी:- नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए चम्पावत पुलिस द्वारा R.G.B एवं शिवालया कन्सट्रक्शन के सहयोग से लोहाघाट एवं चम्पावत में एक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमें 15 वर्ष से उपर के लगभग 1150 महिला, पुरूष, बालक, बालिका, सिनीयर सिटीजन द्वारा प्रतिभाग किया गया । यह दौड़ चम्पावत वासियों के लिये मुख्य बाजार से प्रारम्भ होकर छतार-तिलोन-मानेश्वर तक एवं लोहाघाट वासियों के लिये पंचेश्वर तिराहा-लोहाघाट से मुख्य बाजार होते हुए मानेश्वर में समाप्त हुए । उक्त मिनी मैराथन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज आशीष नैथानी रहे । मुख्य बाजार चम्पावत में सुबह 7.00 बजे जिला न्यायाधीश एवं पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा तथा लोहाघाट से सुभाष यादव कमाण्डेन्ट ITBP लोहाघाट एवं टीएस मर्तोलिया अपर जिलाधिकारी चम्पावत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मिनी मैराथन दौड़ को शुरू किया गया। उक्त मिनी मैराथन में लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया तथा लोगो को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया । रास्ते में दौड़न वाले प्रतिभागियों के लिए जलपान एवं स्वास्थ्य खराब/चोट लगने पर उपचार हेतु एम्बूलेन्स की व्यवस्था की गयी थी । मिनी मैराथन मे 18 वर्ष से कम प्रथम 10 लोहाघाट एवं चम्पावत से अलग-अलग, 18 वर्ष से अधिक के प्रथम 10 लोहाघाट एवं चम्पावत अलग-अलग एवं सिनीयर सीटीजन के प्रथम से 10 वां स्थान तक स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि एवं जिला स्तरीय़ अधिकारियो द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रशस्त्रि के साथ 10,000 रुपया नगद, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रशस्त्रि के साथ 8000 रुपया नगद, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रशस्त्रि के साथ 7000 रुपया नगद,चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रशस्त्रि के साथ 6000 रुपयी नगद, पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रशस्त्रि के साथ 5000 रुपया नगद एवं अन्य को 500 रूपये एवं प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किये गये तथा सभी प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियो को अलग से प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किया जायेगा । विगत वर्ष में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियो को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त यूनीवर्सल पब्लिक स्कूल एवं मल्लिकार्जून पब्लिक स्कूल चम्पावत के विद्यार्थियों द्वारा नशे के विरूद्ध नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। उक्त पूरे कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी लोगो से नशे से दूर रहने की अपील की गयी। उक्त कार्यक्रम मे धर्मेन्द्र कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मोहम्मद याकूब अध्ययक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टीएस मर्तोलिया अपर जिलाधिकारी चम्पावत, आरपी खण्डूरी जिला मुख्य चिकित्साधिकारी चम्पावत, सुभाष यादव कमाण्डेन्ट I.T.B.P. लोहाघाट, विक्रम देव सिंह कमाण्डेन्ट एसएसबी चम्पावत, पीएस बृजवाल जिला कार्यक्रम/बाल विकास अधिकारी, डीडी आर्या समाज कल्याण अधिकारी, आरएस धामी जिला क्रीड़ा अधिकारी, एनएस बिष्ट जिला सूचानाधिकारी, सत्यनारायण बेसिक शिक्षाधिकारी, मनोज पाण्डेय जिला आपदा अधिकारी, ध्यान सिंह क्षेत्राधिकारी चम्पावत, विपिन चन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी टनकपुर, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक, होशियार सिंह निरीक्षक अभिसूचना सहित चम्पावत सर्किल के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

holy-ange-school

प्रथम 10 वॉ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची-
लोहाघाट से 18 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागी-
1- विपिन चन्द्र जोशी, 2-मोहित बिष्ट, 3- नीरज कुमार , 4-हर्ष सिंह धौनी, 5- अमित कुमार, 6-योगेश गिरि, 7- आशीष बिष्ट, 8- राहुल सिंह, 9- खीम नाथ, 10-अजय ओली

ezgif-1-436a9efdef

चम्पावत से 18 वर्ष से कम के प्रथम 10 प्रतिभागी-
1- मनीष बिष्ट,2- आकाश पटेल, 3-रोहित सिंह रावल, 4-मनोज सिंह ऐरी,5- अजय सिंह, 6- पवन कुमार, 7- पंकज बोहरा, 8-हर्षित धामी 9-सचिन कुमार, 10-अजय भण्डारी

18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रथम 10 में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी-लोहाघाट से

1-महेन्द्र बिष्ट , 2-सुरेन्द्र गोस्वामी उत्तराखण्ड पुलिस , 3- धनी राम , 4- गोविन्द् सिंह , 5-जीवन बिष्ट, 6- अंकित कुंवर, 7- नाथू राम, 8- सुनील सामन्त,9- पंकज कुमार,10- संदीप मेहरा,

चम्पावत से 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी-
1- मोहन सैनी, 2 – केशव सिंह, 3- पवन सिंह भण्डीरी, 4- किशोर राम, 5- मदन सिंह महर, 6- सूरज, 7- गोपाल सिंह 8- अजय सिहं मेहता, 9- राहूल बोहरा, 10- दीपक अधिकारी।

चम्पावत से प्रथम 10 महिला प्रतिभागी-
रीनू, मीनू शर्मा, निकिता, ममता महर, हेमलता, ममता जोशी,बबीता महर, साक्षी, पूजा गोस्वामी, मानसी भण्डारी।
लोहाघाट से प्रथम 10 महिला प्रतिभागी
ललिता बिष्ट , ज्योति खर्कवाल , महिमा कठायत उत्तराखण्ड पुलिस , शिवानी बिष्ट, पूजा बिष्ट , रश्मि ठाकुर, निशा बोहरा, पूजा, रजनी सामन्त

सिनियर सिटिजन-
1- कैलाश सिंह उम्र 70 वर्ष निवासी लोहाघाट, 2-बची सिहं रावत उम्र 70वर्ष निवासी लोहाघाट, 3-रमेश चन्द्र पन्त उम्र 64 वर्ष निवासी लोहाघाट , 4-विद्यासागर पाण्डेय उम्र 69 वर्ष।

विगत वर्षो में एनडीपीएस की बरामदगी मे सराहनीय योगदान देने वाले पुलिस कर्मी-
1- सलाउहद्दीन खान प्रभारी निरीक्षक पंचेश्वर, 2- मनीष खत्री थानाध्यक्ष लोहाघाट, 3- दिवान सिंह जलाल थानाध्यक्ष पाटी, उ0नि0 सोनू सिंह प्रभारी कोतवाली चम्पावत, उ0नि0 हरीश प्रसाद प्रभारी चौकी चल्थी, उ0नि0 हेमन्त कठैत थाना लोहाघाट, उ0नि0 श्री विरेन्द्र रमौला प्रभारी एसओजी, देवेन्द्र सिंह थाना लोहाघाट, नवल किशोर थाना पाटी, रणजीत सिंह, क राकेश रौंकली, अशोक वर्मा, नवल किशोर, दीपक प्रसाद, सुभाष पाण्डेय, अनिल कुमार, धर्मवीर सिंह, मनोज बैरी, जीवन सौन, दुर्गानाथ, सुनील आगरी, तुलसी प्रसाद, सद्दाम हुसैन।

Joinsub_watsapp