सीबीआई और विदेश मंत्रालय ने डोमिनिका की अदालत में दायर किए अभियोग आवेदन

नई दिल्ली: सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इनमें एक आवेदन सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने और दूसरा विदेश मंत्रालय ने दायर किया है। जानकारी…

5485f438bc5a2bd7a9306b952d1b6f88
नई दिल्ली: सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इनमें एक आवेदन सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने और दूसरा विदेश मंत्रालय ने दायर किया है। जानकारी के अनुसार सीबीआई मेहुल चोकसी की भोगोड़ा स्थिति स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करेदी और विदेश मंत्रालय उसकी भारतीय नागरिकता की स्थिति पर काम करेगा। सूत्रों ने कहा कि अगर आवेदनों को अनुमति दी गई तो वरिष्ठ अधिवक्ता सीबीआई और विदेश मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।