सावधान: केदारनाथ यात्रा की हैली बुकिंग करते वक्त ठगी का कारण बन सकते हैं अनजान लिंक, पुलिस की अपील

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराने का दावा करने वाले फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आने वाले विज्ञापन या लिंक, व्हट्सएप पर आने…

caution-unknown-links-can-cause-fraud-while-booking-helicopter-for-kedarnath-yatra

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराने का दावा करने वाले फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आने वाले विज्ञापन या लिंक, व्हट्सएप पर आने वाले मैसेज इत्यादि आपको साइबर ठगी का शिकार बना सकते हैं।


पुलिस का कहना है कि इनकी तत्काल रिपोर्ट करें।
साथ ही साइबर ठगी होने पर 1930 पर कॉल करें।

केदारनाथ पुलिस के अनुसार इस वर्ष हैलीकॉप्टर टिकटों हेतु अधिकृत वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in है( इसे पुलिस के फेसबुक पेज पर जारी किया गया है), तथा 31 मई 2025 तक की केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है।
माह जून की टिकट बुकिंग के लिए 7 मई की मध्याह्न में यह वेबसाइट ओपन होगी।