हल्द्वानी के मोटाहल्दू इलाके में खैर के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला प्रकाश में आया है। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की हल्द्वानी रेंज के रेंजर आनंद कुमार को निलंबित कर अल्मोड़ा अटैच कर दिया है। इससे पहले वन आरक्षी, वन दरोगा और डिप्टी रेंजर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी थी।
जानकारी के अनुसार तस्करों ने लंबे समय से खैर की लकड़ी की चोरी की। 13 जुलाई को यह मामला विभागीय विवादों के बीच सामने आया। प्रारंभिक जांच में लगभग 81 पेड़ों की कटाई और उन्हें छुपाने की पुष्टि हुई थी। डीएफओ यूसी तिवारी ने उस समय रेंजर आनंद कुमार को कार्यालय से अटैच किया और अन्य कर्मचारियों को निलंबित किया। जांच का जिम्मा एसडीओ मनिंदर कौर को सौंपा गया था।
दो महीने के बाद भी जांच पूरी नहीं हुई थी लेकिन मामला लगातार चर्चा में रहा। मुख्यालय ने प्रमुख वन संरक्षक डॉ. समीर सिन्हा के निर्देश पर रेंजर आनंद कुमार को निलंबित कर अल्मोड़ा भेज दिया। माना जा रहा है कि तस्करों और कुछ अधिकारियों के सहयोग से यह बड़ा वन अपराध हुआ। उच्च अधिकारी मामले की लगातार निगरानी कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।
