shishu-mandir

Uttarakhand- यहां आयोजित हो रहा है नि:शुल्क रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

रामनगर। इलेक्ट्रॉनिक सेवा एवं प्रशिक्षण केंद्र, कानिया रामनगर में दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) कार्यक्रम के अंतर्गत गरीब (बीपीएल), अंत्योदय और स्वयं सहायता समूह के परिवार के सदस्यों के लिए नि:शुल्क रोजगार प्रक्षिक्षण कराया जा रहा हैं। यहाँ पर प्रथम बैच के 35 छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न कम्पनियों में भी हुआ है।

new-modern
gyan-vigyan

प्रशिक्षण संस्थान के मार्केटिंग कंसल्टेंट कमलेश पडलिया ने बताया कि यह एक पूर्ण रोजगारपरक और नि:शुल्क कार्यक्रम है। यहाँ पर रहने और खाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क है। वर्तमान में टेबलेट और मोबाइल रिपेयरिंग, सोलर पी०वी० (PV) इंस्टालर (सूर्यमित्र) के प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारम्भ है। इन कोर्स में नि:शुल्क रोजगार प्रक्षिक्षण, आवास, भोजन, कंप्यूटर क्लासेज एवं इंग्लिश स्पीकिंग की सुविधाएं प्रदान की जाएँगी।

saraswati-bal-vidya-niketan

इस के अलावा संस्थान में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मे तीन वर्षीय डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक) हेतु भी प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण केंद्र, कानिया रामनगर के नंबर 9536115836, 9411308631 पर संपर्क कर सकते हैं।