shishu-mandir

पद्मश्री, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. केके अग्रवाल (Dr. Kk Agarwal) का निधन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

पद्मश्री सम्मान प्राप्तकर्ता, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ. केके अग्रवाल (Dr. Kk Agarwal) का कोरोना संक्रमण के बाद 62 वर्ष की आयु में सोमवार को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में निधन हो गया।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चलें कि 28 अप्रैल को डॉ अग्रवाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसकी सूचना उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी थी।कोरोना की चपेट में आने के बावजूद भी वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना से लड़ने के टिप्स देते रहे थे। उनके निधन की सूचना भी उनके ट्विटर अकाउंट पर दी गई है।

saraswati-bal-vidya-niketan

इसे कहते है दान — करोड़ो के आक्सीजन कंस्ट्रेटर दान में दिये और नाम भी नही बताया

सरल स्वभाव के डॉ. केके अग्रवाल को देश के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में विशेष ख्याति प्राप्त थी। चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. अग्रवाल को डॉ. बीसी रॉय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था। उन्होंने पुरातन वैदिक दवाओं और आधुनिक दवाओं के मेलजोल पर अनेक किताबें लिखी हैं।

Uttarakhand- सोमवार को 3,719 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, 136 की मौत

डॉ अग्रवाल कोरोना के प्रति भी लोगों को जागरूक करते आ रहे थे। कोरोना के दौरान भी वह लोगों को फ्री ओपीडी सेवा दे रहे थे।

job alert – उत्तराखंड में इस विभाग में निकली विज्ञप्ति, ऐसे करे आवेदन