केदारनाथ जा रही कार व ट्रक की हुई टक्कर, चार की मौत

दिल्ली-देहरादून हाइवे पर गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक में पीछे से कार की भिड़ंत होने के चलते चार लोगों की मौत…

Car going to Kedarnath and truck collided, four died

दिल्ली-देहरादून हाइवे पर गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक में पीछे से कार की भिड़ंत होने के चलते चार लोगों की मौत हो गई। यह चारों लोग अलीगढ़ जिले के निवासी थे।

जानकारी के अनुसार यह हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

गौंडा कस्बा से बुधवार रात रेडीमेड व्यापारी केदारनाथ के लिए अर्टिगा गाड़ी (एचआर 30 एए 2922) से जा रहे थे। इसमें राहुल कौशिक, जुगल, बबलू वार्ष्णेय, विपिन उर्फ भोला, ग्रीन वार्ष्णेय, राजू व मंगेराम शामिल थे।

यह हादसा सुबह के समय लगभग चार बजे हुआ है। हादसे में सभी बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें पुलिस के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें ग्रीन, विपिन, जुगल और राहुल को मृत घोषित कर दिया गया। बबलू समेत तीन लोगों की हालत गंभीर है। वह गाड़ी में पीछे की तरफ बैठे थे।