इवेंट के नाम पर बुलाकर युवती से जबरदस्ती, होटल के जीएम पर गंभीर आरोप

हल्द्वानी शहर के एक होटल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां दिल्ली निवासी एक युवती ने होटल के महाप्रबंधक पर जबरदस्ती…

n6666175341748763730865431318fc57737e5009e26c7dc19dc29a864c79c951d812f943ea7dedaaf88d73

हल्द्वानी शहर के एक होटल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां दिल्ली निवासी एक युवती ने होटल के महाप्रबंधक पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी है और रामनगर व हल्द्वानी के कई होटलों में काम कर चुकी है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात रामनगर के एक रिजॉर्ट में काम के दौरान एक युवक से हुई थी जो अब हल्द्वानी के एक होटल में जीएम के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि उसी युवक ने उसे मंगलवार की रात इवेंट के नाम पर बुलाया और फिर उसे दूसरी होटल में रुकवाया। रात में वह शराब के नशे में जबरन उसके कमरे में घुस आया और शारीरिक संबंध बना डाले। विरोध करने पर आरोपी वहां से भाग गया। युवती की शिकायत पर पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया जहां दुष्कर्म की पुष्टि हो गई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है और पीड़िता को हरसंभव कानूनी सहायता दी जा रही है। शहर में हुई इस घटना के बाद होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस की जांच आगे क्या मोड़ लेगी इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।