अल्मोड़ा। नागरिकता संसोधन अधिनियम के समर्थन में आज सुनीता सनसिटी सेंटर में प्रबुद्ध सम्मलेन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा द्वारा किया गया.
भाजपा के अनुसार इस कार्यक्रम में शहर के अनेक प्रबुद्ध लोगो ने भागीदारी की. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ने caa पर विस्तार से अपने विचार रखे.
उन्होंने कहा कि caa देश हित मे है यह एक ऐसा कानून है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आये अल्पसंख्यक लोगों को जीने का अधिकार देता है जो व्यक्ति 31 दिसम्बर 2014 से पहले भारत आ गये थे वो सब अल्पसंख्यक जिसमे हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध,पारसी और ईसाई धर्म के लोग है वे सभी भारत की नागरिकता के पात्र होंगे.
कहा कि यह अधिनियम पड़ोसी देशों में उत्पीड़ित लोगो के लिए है इस लिए मुस्लिम समुदाय को इससे बाहर रखा गया है. वक्ताओं में विधानसभा उपाध्यक्ष अल्मोड़ा विधानसभा से विधायक रघुनाथ सिह चौहान ने कहा कि विपक्ष बेवजह इस मुद्दे को उछाल रहा है क्योंकि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है.
see it
कार्य्रकम संयोजक अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू और सिख हर नजरिये से भारत आ सकते है,अगर वे वहां निवास नही करना चाहते है उस स्थिति में उन्हें नौकरी देना और उनके जीवन को सामान्य बनाना भारत सरकार का कर्तव्य है.
see it
जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रवि रौतेला ने कहा कि कॉंग्रेस देश के साथ धोखा कर रही है इस कानून का विरोध करके कोंग्रेस ने एक बार पुनः सिद्ध कर दिया है कि उसका गांधी के वचन, भावना और दर्शन से अब कोई संबंध नही रह गया है.
नेहरू लियाकत समझौते के अंतर्गत जो भावना निहित रही है उसी भावना का सम्मान नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 करता है यह भारत सरकार की धार्मिक कारणों से पीड़ित विस्थापितों को सुरक्षा देने की नीति का अनुकरण है, वक्ताओं में एस.एस. पथनी, गोपाल सिंह नयाल,विपिन भट्ट, रमेश बहुगुणा, अरविंद बिष्ट, कुंदन लटवाल, मोहन राम आर्य, आदि लोगो ने अपने विचार रखे.
कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र कांडपाल व शैलेन्द्र साह ने संयुक्त रूप से किया, बैठक में नगर मण्डल अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,ललित मेहता, संजय डालाकोटी,देवेंद्र नयाल, प्रकाश बिष्ट, प्रकाश भट्ट,खड़क सिह, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा महेश नयाल, सभासद अमित साह मोनू, विनीत बिष्ट, रोहित साह, राजेन्द्र कैड़ा, गंगा बिष्ट, लता बोरा, मीणा भैसोड़ा,लीला बोरा, चन्द्रा जोशी,पूनम पालीवाल, दीप्ति सोनकर, बीना नयाल, मोती लाल वर्मा, नरेश वर्मा, गोविंद लाल साह, गोविंद लाल वर्मा, अजय वर्मा,सभासद जगमोहन बिष्ट, सुरेंद्र सिंह मेहता,अभय साह, आशीष वर्मा, भुवन जोशी, दीपक आर्य, राजीव बोरा,गणेश बिष्ट,पुष्कर नेगी, सुनील कुमार,नवीन बिष्ट,दीपसुन्दर बिष्ट,गोपाल बिष्ट,प्रेम लटवाल, भगवान रावल,विनोद लटवाल, मनोज लटवाल,वीरेंद्र जीना, मनोज जोशी,आशीष वर्मा,देवेद्र जोशी,जगत कनवाल,हरीश कनवाल, सूरज सिराड़ी,महेंद्र रावत, वीरेंद्र आर्य, रक्षित कार्की, रेखा रौतेला,पंकज भाकुनी,कमलेश नेगी,देवाशीष नेगी,दीपक पाण्डे आदि लोग उपस्थित रहे