खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
उत्तराखंड में रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। हरिद्वार में 22 सितम्बर को रोजगार मेला लगने जा रहा है। जिसके लिए युवाओं को पंजीकरण कराना होगा।
बता दें कि हरिद्वार के SMNJ इंटर कालेज में 22 सितम्बर को एक रोजगार मेला लगने वाला है। जिसमें 10वीं पास युवाओं के साथ ही बीटेक, बी फार्मा, बीएससी, समेत अन्य उच्च डिग्री प्राप्त परीक्षा के लिए जा सकतें हैं। जिसमें करीब 2000 युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न कंपनियों में चयनित किया जाएगा। इस मेले में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकतें हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस रोजगार मेले में पतंजलि,एक्स ड्रग्स, गोल्ड प्लस, हैवल्स, विजय इलेक्ट्रिकल्स, बजाज मोटर्स ,किरबी, राकमैन, एंकर कम्प्यूटर, विप्रो, रिलेक्सो, चैमिस मेडिकेयर आदि जैसी नामी गिरामी कंपनियों द्वारा युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर हेल्पर,आपरेटर, ट्रेनी, इंजीनियर, कैमिस्ट, रिलेशनशिप मैनेजर, सेल्स आफिसर, मैनेजर, फील्ड स्टॉफ आदि पदों के लिए चयनित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में वह सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
जिन युवाओं ने अपना पंजीकरण उत्तराखण्ड सेवायोजन कार्यालय में कराया है। इसके साथ ही उन्हें भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल पर भी पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। इच्छुक अभ्यर्थी 22 सितम्बर को सुबह दस बजे अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेज, उनकी फोटो कापी एवं बायोडाटा तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी एनसीएस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.ncs.gov.in
में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।