shishu-mandir

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए केंद्र सरकार से मांगा बजट

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। उत्तराखंड की बहुप्रसिद्ध चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने आदि के लिए उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार से अतिरिक्त बजट देने की मांग की है। मामले पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मुलाकात कर अनुरोध किया है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

डॉ.रावत के अनुसार उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा मार्गों पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलने का निर्णय लिया है। इसके तहत गंगोत्री, यमुनोत्री,बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब व मानसरोवर की यात्राओं पर जाने वालों को विशेष स्वास्थ्य सुविधा देने का निर्णय लिया गया है। डॉ.रावत ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से यूएसनगर में प्रस्तावित एम्स सेटेलाइट सेंटर शीघ्र शुरू करने का भी अनुरोध किया गया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट तथा पौड़ी के पूर्व विधायक मुकेश कोली भी मौजूद रहे।