रक्षाबंधन पर दरिंदगी और हत्या, राखी बांधने के कुछ घंटे बाद भाई ने बहन की ली जान

उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में रक्षाबंधन के दिन रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। राखी बांधने…

उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में रक्षाबंधन के दिन रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। राखी बांधने के कुछ ही घंटे बाद एक भाई ने अपनी बहन के साथ बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की और बहन के शव को फंदे से लटका दिया।

मामला शनिवार का है जब रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के बाद 33 साल का सुरजीत शराब पीकर घर लौटा। बताया जा रहा है कि उस समय उसकी बहन सो रही थी। आरोपी ने इसी दौरान उसके साथ जबरदस्ती की और विरोध करने पर गला दबाकर उसकी जान ले ली। उस वक्त लड़की का पिता बगल के कमरे में सो रहा था लेकिन उसे किसी तरह की आहट तक नहीं मिली। अगली सुबह घर के अंदर बहन का शव फंदे से लटका मिला।

पुलिस की शुरुआती जांच में आरोपी ने परिवार के अन्य सदस्यों को कुछ भी कहने से रोका और अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद खून के धब्बों ने पुलिस का शक पक्का कर दिया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने सुरजीत को हिरासत में लिया जहां पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।