Breaking- कोसी नदी में डूबने से अज्ञात व्यक्ति की मौत

Breaking – Unknown person died by drowning in Kosi river Breaking , betalghat बेतालघाट में दो दिनों से घूम रहे एक व्यक्ति की कोसी नदी…

Breaking – Unknown person died by drowning in Kosi river

Breaking , betalghat


बेतालघाट में दो दिनों से घूम रहे एक व्यक्ति की कोसी नदी में डूबने से मौत की सूचना है।
मृतक क्षेत्र से बाहर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है
कि उस व्यक्ति की दिमागी हालत खराब थी और वह किसी अन्य भाषा में बोल रहा था। पुलिस ने शव को नदी से निकालकर जांच शुरू कर दी है।


स्थानीय लोगो का कहना है कि ये व्यक्ति दो दिन से बाजार क्षेत्र में घूम रहा था और उसकी भाषा भी समझ में नही आ रही थी।

सोमवार की सुबह वह बाजार से नीचे नदी किनारे घूम रहा था शायद वह नदी के बहाव को नही समझ पाया और नदी में डूब गया।

लगातार कुछ दिन पहले हुई बारिश से नदी का बहाव तेज है माना जा रहा है वह व्यक्ति नदी पार करते वक्त तेज बहाव की चपेट में आ जाने से डूब गया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw