Abhinav Tiwari of Bodhi Tree School, Almora has been selected in Navodaya
अल्मोड़ा, 12 जुलाई 2012- अल्मोड़ा नगर स्थित बोधि ट्री स्कूल (Bodhi Tree School)के कक्षा 6 के छात्र अभिनव तिवारी पुत्र नीरज तिवारी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में हुआ है। अभिनव के चयन पर विद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है।

