इंदौर के वेल्डर की लापरवाही से एक बड़ी घटना हो गई वेल्डिंग करते समय डीजल टैंक में जोरदार ब्लास्ट हो गया। इसके बाद बिल्डर दस फीट दूर जाकर गिरा और उसके सिर के परखच्चे उड़ गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे मे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ में फ्रैक्चर भी हो गया। पिता की मौत के बारे में उसे अभी नहीं बताया गया है यह हादसा लसूडिया थाना के अंतर्गत से कंपाउंड में दोपहर करीब 1:00 बजे हुआ।
एसआई संजय विश्नोई के मुताबिक 45 वर्षीय हरिओम शाह उर्फ राजू सोनी निवासी ज्ञानशीला सिंगापुर टाउनशिप(तलावलीचांदा)की मौत हुई है।राजू मूलत:सिवान(बिहार)का रहने वाला था। वर्ष 2000 से परिवार सहित इंदौर आ गया था। उसने देवासना का क्षेत्र में राजू गैस वेल्डिंग और बालाजी रिपेयरिंग के नाम से दुकान खोल ली।
एसआई के मुताबिक दोपहर को राजू डीजल का टैंक टैंक लेकर आया था। वह दुकान में बैठ कर टैंक की वेल्डिंग कर रहा था।अचानक टैंक में ब्लास्ट हुआ और राजू दस फीट दूर जाकर गिरा। टैंक से लोहे के टूकड़े राजू के सिर में लगे और उसके सिर के परखच्चे उड़ गए।
