बड़ी खबर : Uttarakhand में अपने ही विधायक के खिलाफ धरने पर बैठे BJP कार्यकर्ता, लगाए यह गंभीर आरोप

जैसे जैसे 2022 Uttarakhand चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे उत्तराखंड बीजेपी में घमासान बढ़ता जा रहा है। कभी चिट्ठियों को लेकर तो, कभी सीट…

जैसे जैसे 2022 Uttarakhand चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे उत्तराखंड बीजेपी में घमासान बढ़ता जा रहा है। कभी चिट्ठियों को लेकर तो, कभी सीट को लेकर, तो कभी कार्यकर्ताओं की अपने नेता के खिलाफ नाराजगी को लेकर।

लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं जो बीजेपी के लिहाज से अच्छी नहीं है। ऐसा ही एक मामला आज भी देहरादून की रायपुर विधानसभा से सामने आया है, जहां बीजेपी नेता उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।


धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक उमेश शर्मा काऊ पर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कल विधानसभा सीट पर बीजेपी संगठन के 2 मंडल अध्यक्षों को हटवा दिया गया और ऐसे लोगों को बैठा दिया जो खुद निर्दलीय चुनाव लड़ कर हार चुके हैं। इस बात से बीजेपी के कार्यकर्ता काऊ से बेहद नाराज हैं।