shishu-mandir

जनता के कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील,बीजेपी जिलाध्यक्ष(bjp president) ने सभी पदाधिकारियों से की अपील

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष(bjp president) रवि रौतेला ने अल्मोड़ा जिले के सभी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षो व जिला पदाधिकारियों से 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है।

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वाहन पर 22 मार्च को जनता के द्वारा, जनता के लिए जनता द्वारा लगाए गए कर्फ्यू को सफल बनाने की रणनीति तैयार करें, हर मण्डल स्तर का पदाधिकारी लोगो को जागरूक करे, ध्वनि विस्तारक वाहनों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर मे रहने का अनुरोध करें,

मण्डल के पदाधिकारी हर घर मे जाकर 22 मार्च के आह्वाहन को सफल बनाये, कोरोना एक ऐसी घातक बीमारी है जिसे हम सजग रहकर ही दूर कर सकते है, भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता का फर्ज है इस आपदा का मिलकर सामना करे और लोगो का सहयोग करे, अगर कही कालाबाजारी हो रही है तो उसकी सूचना प्रशासन को दे, किसी प्रकार की अफवाह न फैलाये न फैंलाने दे,

कहा कि संगठन के सारे पदाधिकारी इस बीमारी को लेकर योजना रचना बनाते हुए कम संख्या में जनता को जागरूक करने के लिए आगे आये, उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार इस बीमारी को लेकर बहुत गंभीर है, और हर परिस्थिति के लिए तैयार है बस जरूरत है तो जनसहयोग की जो कि मोदी जी के आह्वाहन पर जनता खुद करने को तैयार होती है हर एक व्यक्ति का फर्ज है कि वो खुद का बचाव करे।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिये कड़े कदम उठाये हैं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की भी नैतिक जिम्मेदारी है कि बढ़ चढ़कर प्रशासन के साथ मिलकर जनसहभागिता से इस महामारी का सामना करें।