भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का कहना है कि भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जल्द होने वाला है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना के बाद किए गए ऑपरेशन सिंदूर की वजह से इस चुनाव की प्रक्रिया को रोक दिया गया था जिसे अब फिर से जल्द शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 14 राज्यों में पार्टी अपने नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान कर चुकी है और जल्दी ही उत्तराखंड को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा। दुष्यंत गौतम ने गुरुवार को बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्यवाही के बाद पार्टी की ओर से आयोजित की जा रही तिरंगा यात्रा की भी समीक्षा की।
बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में फल फूल रहे आतंक को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई से पाक पूरी तरह पस्त है।
उन्होंने कहा कि देश की सेना के शौर्य की कहानी से पूरे देश वासियों को अवगत कराने के लिए ही तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के नेता पाकिस्तान और चीन की भाषा बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तान के टेलिविजन चैनलों पर चल रहे हैं और कांग्रेस के नेता सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं।