दिल्ली में पड़पड़गंज सीट के विधायक रविंद्र सिंह उर्फ रवि नेगी ने अपने क्षेत्र में मीट दुकानदारों के लिए फरमान जारी किया है। विधायक ने मीट दुकानदारों से कहा कि मंगलवार को अपनी दुकान बंद रखा करें। इसके साथ ही मांस को ढक कर रखने के लिए भी कहा।
रवि नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पड़पड़गंज में आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा को हराकर विधायक बने रवि नेगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एक वीडियो जारी किया। इसमें वह कुछ मांस मछली बेचने वाले दुकानदारों को अपनी दुकानों को मंगलवार को बंद रखने के आदेश दे रहे हैं।
रवि नेगी कहते हैं, ‘मंगलवार को बंद रखा करो। क्या दिक्कत है मंगलवार को बंद करने में, दिक्कत है कोई या परमानेंट बंद कर दें। इसे ढंककर रखा करो। ऐसे खुले में ना रखा करो। जो नहीं खाता है उसे पसंद नहीं आता है ना।’
नेगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा की पड़पड़गंज विधानसभा में मंगलवार को खुली चिकन शॉप को बंद करने का निर्देश दिया गया क्योंकि यह मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत पहुंचती थी।
सनातन संस्कृति में धार्मिक स्थलों के आसपास शुद्धता और पवित्रता को महत्व दिया जाता है। ऐसे पावन स्थान के आसपास ऐसी दुकानों का संचालन आस्था और परंपरा के विपरीत है।
