चम्पावत: सड़क हादसे(road accident) में भाजपा नेता की मौत, सीएम ने जताया दुख

Champawat: BJP leader dies in road accident, CM expresses grief टनकपुर— चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक टिप्पर खाई में गिर गया।इस हादसे…

Champawat: BJP leader dies in road accident, CM expresses grief

टनकपुर— चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक टिप्पर खाई में गिर गया।
इस हादसे (road accident)में भाजपा नेता की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम पार्टी नेताओं ने दुख जताया है।

चम्पावत, 01 अगस्त 2022— टनकपुर— चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक टिप्पर खाई में गिर गया।


इस हादसे (road accident)में भाजपा नेता की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम पार्टी नेताओं ने दुख जताया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा धूरा अमोड़ी मंडल के बेलखेत बूथ अध्यक्ष जगदीश सिंह (46) सोमवार की सुबह अपने टिप्पर से कुछ निर्माण सामग्री छोड़ने खेतीखान जा रहे थे।

road accident
चम्पावत: सड़क हादसे(road accident) में भाजपा नेता की मौत, सीएम ने जताया दुख

अल सुबह स्वाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे(road accident) में जगदीश सिंह व वाहन सवार बेलखेत निवासी नरेश सिंह (45) को गंभीर चोटें आई। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को किसी तरह खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया।


जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जगदीश सिंह को मृत घोषित कर दिया। नरेश सिंह को हायर सेंटर रेफर किया गया है।