कांग्रेस के लगाए उद्योगों को समाप्त करने में जुटी है भाजपा की सरकारः रावत।

editor1
3 Min Read

रामनगर।  राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के दूसरे सत्र में वक्ताओं ने मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार की औद्यौगिक नीति पर जमकर हमला बोला। वक्ताओं ने कहा कि सरकार के पास न तो श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर कोई योजना है और न ही प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करने को लेकर कोई ठोस नीति। वहीं सरकार मौजूदा उद्योगों को भी समाप्त करती जा रही है।

new-modern

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की विकास विरोधी रामनगर के ग्राम लूटाबढ के मैरी गार्डन बैंकट हाल में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के अधिवेशन के दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सल्ट और औद्यौगिक सलाहकार रणजीत सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में जितने भी कल कारखाने है वह कांग्रेस के कार्यकाल में ही औद्यौगिक नीति के चलते कारखाने पलायन करने को बाध्य हुए हैं। केंद्र और प्रदेश की सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के उद्योगों में 70 प्रतिशत आरक्षण स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की बात कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने ही तय की थी। परंतु आज किसी भी नियम का सरकार पालन नहीं करवा पा रही है। रावत ने कहा कि उन्होंने औद्यौगिक सलाहकार रहते सल्ट के कूपी समेत कई पर्वतीय स्थानों में औद्यौगिक आस्थान बनाने की योजना बनाई थी। लेकिन सरकार परिवर्तित होने के चलते उनकी यह योजपा परवान नहीं चढ सकी। उन्होनंे कांग्रेस के सभी फ्रटंल संगठनों के एकजुट होने की पैरवी भी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में महिला श्रमिकों की संख्या बडे स्तर पर है। जिनकी सुरक्षा के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई है। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित गणेश बेलवाल, सामाजिक कार्यकत्र्ता संजय मैहता, काशीपुर के कामगार चंद्रपाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद ब्रहमदेव आनंद पासवान, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मोहित मैनाली, महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमन फुलारा, एसबीआई स्टाफ वर्कस एसोसिएसन के चंदन सिंह, पूर्व एआईसीसी मैंबर जितेन्द्र भ्ंडारी,सज्जन सिंह नरवाना, कांग्रेस प्रदेश सचिव शिशुपाल सिंह रावत, विनय पडलिया, महेन्द्र प्रताप सिंह, कमल तिवारी, संजय मैहता, कैलाश त्रिपाठी, रवि फुलारा, सूर्यप्रताप सिंह चैहान, विनोद भटट, अनुराग पाठक, हिमंाशु जोशी, हिमांशु फुलारा, अतुल पुरोहित, पंकज चैबे, हिमांशु रिखाडी, अनुभव तोमर, रमन यादव, दीप ज्योत सिंह बावेजा, सिद्वांत खडका, देवेश मिश्रा, संजीव भटनागर, ब्रजेश आदि लोग मौजूद थे।