चाकू और चॉपिंग बोर्ड से बर्ड फ्लू का संक्रमण फैला, गंदे पानी में भी मिला वायरस, रिपोर्ट ने खोली बड़ी सच्चाई

गोरखपुर में चार मुर्गी की दुकानों पर बर्ड फ्लू का संक्रमण मिला है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह संक्रमण मुर्गा काटने वाले चाकू,…

IMG 20250601 WA0075

गोरखपुर में चार मुर्गी की दुकानों पर बर्ड फ्लू का संक्रमण मिला है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह संक्रमण मुर्गा काटने वाले चाकू, चॉपिंग बोर्ड और उसे साफ करने वाले पानी में पाया गया है। यह जांच बीस मई को हुई थी, लेकिन रिपोर्ट तीस को आई है। इस बीच इन दुकानों से हजारों लोग मुर्गा खरीद चुके हैं, जिससे डर है कि वे भी संक्रमित मीट खा सकते हैं।

चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद जिले के पोल्ट्री फार्म से नमूने लिए गए थे। इंडियन वेेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली से हजार तीन सौ नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन गोरखपुर के दुकानों से लिए गए नमूने राष्ट्रीय उच्च पशु रोग संस्थान, भोपाल भेजे गए थे। रिपोर्ट आने पर चाकू, चॉपिंग बोर्ड और पानी में संक्रमण मिला, जबकि मुर्गा साफ निकला।

विशेषज्ञों का मानना है कि चाकू में संक्रमण का मतलब है कि संक्रमित पक्षी काटा गया होगा। चॉपिंग बोर्ड पर दस दिनों तक मुर्गा काटा गया और बिकता रहा है। हालांकि दुकानदार अभी तक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि मुर्गे कहां से आए क्योंकि उन्होंने बिचौलिये से खरीदारी की थी।

पशु चिकित्सालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर मरे पक्षियों या ज्यादा संख्या में चूजों के मरने की सूचना दी जा सकती है। जिला स्तर पर तेजी से काम करने वाली टीम सक्रिय कर दी गई है। जिन इलाकों में बर्ड फ्लू पाया गया है, वहां एक किलोमीटर की दूरी में जीवित पक्षियों की कलिंग, मारने और संक्रमण खत्म करने का काम शुरू हो गया है।