देहरादून में बाइक टकराई ट्रक से, बीटेक छात्र की मौके पर हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल

देहरादून-पावंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहसपुर से सेलाकुई की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में…

n66562136017481429167043c8eb3982870322e187ac69166543cfe69e41c0a29e28e0e328f720f231ed793

देहरादून-पावंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहसपुर से सेलाकुई की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार जेबीआईटी सहसपुर के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान बिहार निवासी छात्र ऋषिकेश की भी मौत हो गई जबकि नेपाल का विभाष यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र देर रात सहसपुर से सेलाकुई की ओर जा रहे थे।

जेबीआईटी से कुछ दूरी पर देहरादून -पावंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिथि होटल के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।


थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार के मधेपुरा जिला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो गांव निवासी ऋषिकेश (21) पुत्र अरविंद कुमार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जबकि नेपाल के मधेश राज्य के धनुष जिले की नागारैण नगर पालिका के वार्ड नंबर आठ निवासी विभाष यादव (22) पुत्र शिबान यादव आईसीयू में भर्ती है।


उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि ऋषिकेश बीटेक चतुर्थ वर्ष का छात्र था। जबकि विभाष यादव बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है। दुर्घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।