shishu-mandir

बड़ी खबर: जैश आतंकियों के घुसपैठ पर राजधानी दिल्ली में रेड अलर्ट जारी: खुफिया अलर्ट के बाद सुरक्षा चाक—चौबंद, दो संदिग्ध ​हिरासत में

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

डेस्क। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और कश्मीर में सक्रिय कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आधा दर्जन खूंखार आतंकी दिल्ली में घुस चुके हैं। ऐसे में दिल्ली में आतंकी हमलों को खतरा मंडरा रहा है। इस बीच खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है और बुधवार की रात को हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। बीती रात के दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियों ने शहर के नौ स्थानों पर छापेमारी की। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।आतंकियों की घुसपैठ के बाद दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता समेत देश के कई बड़े शहरों में आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है। त्योहारों के सीजन में आतंकी बड़ा हमला करने की फिराक में है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के साथ एनसीआर में भी आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद इन इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही अमेरिका ने भारत पर आतंकी हमला होने का अलर्ट जारी किया था। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं और भारत के कई शहरों में हमले की साजिश रच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित साह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आ​तंकियों के मुख्य निशाने पर है।

new-modern
gyan-vigyan