बड़ी खबर- अल्मोड़ा में लगे फन(fun) मेले में करतब दिखा रहा व्यक्ति घायल,अस्पताल भेजा गया

बड़ी खबर- अल्मोड़ा में लगे फन(fun) मेले में करतब दिखा रहा व्यक्ति घायल,अस्पताल भेजा गया

यहां देखें संबंधित खबर की पूरी वीडियो

IMG 20191111 210506

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के लोअर माँल रोड़ के समीप काँलेज के सिमकनी मैदान में लगे फन मेले में एक दुर्घटना की खबर आ रही है|

सूचना के मुताबिक मेले में “मौत का कुंआ नामक करतब में करतब के दौरान एक बाइकर घायल हो गया मिली सूचना के अनुसार उसकी गर्दन में गहरी चोट आई है, करतबबाज किसी दर्शक से पारितोषिक लेने के दौरान घटना होने की सूचना है वह दर्शक भी चोटिल हुआ है|

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर शाम सिमकनी खेल मैदान में चल रहे लालकिला फन फेयर में उस समय रंग में भंग पड़ गया जब मौत के कुएं में स्टंट कर रहे बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। पता लगा है कि एक स्थानीय व्यक्ति ने बाइक चालक को रुपये दिखाये और रुपये पकड़ने के चक्कर मे बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई।

स्थानीय व्यक्ति और बाइक सवार दोनो घायल बताए जा रहे हैं करतबबाज बाइकर की गर्दन में भी गहरी चोट है,उसे बेस अस्पताल ले जाया गया, सीएमएस डा.एचसी गढ़कोटी

घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है|स्थिति गंभीर बताई जा रही है|