लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस ने सात जवानों को किया सस्पेंड

स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी की सुरक्षा को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। लाल किले की सुरक्षा में लगी दिल्ली पुलिस की टीम से…

n67547054017543737598342977a2f8594f2c2a006706c692198a0311a15bf4960acf0ceb37b24bd0c5a494

स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी की सुरक्षा को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। लाल किले की सुरक्षा में लगी दिल्ली पुलिस की टीम से बड़ी चूक हो गई है। इसी लापरवाही की वजह से सात पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें सिपाही और हेड सिपाही शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये सभी अपनी ड्यूटी को गंभीरता से नहीं ले रहे थे। इसलिए इन्हें फिलहाल लाइन हाजिर किया गया है।

दिल्ली पुलिस रोजाना 15 अगस्त के प्रोग्राम को लेकर सुरक्षा की तैयारी में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में शनिवार को स्पेशल सेल की एक टीम ने अभ्यास किया था। टीम सिविल ड्रेस में लाल किले के अंदर पहुंच गई। उनके पास एक नकली बम भी था। हैरानी की बात ये रही कि वहां मौजूद कोई भी पुलिसकर्मी उस नकली बम को पकड़ नहीं पाया। इस बड़ी चूक के बाद ही जवानों पर कार्रवाई की गई है।

इसी के साथ एक और मामला भी सामने आया है। पुलिस ने पांच बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ये सभी भारत में गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे और लाल किले में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इनकी उम्र बीस से पच्चीस साल के बीच है और ये दिल्ली में मजदूरी करते हैं।

पुलिस को इनके पास से बांग्लादेश से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि पता चल सके कि ये यहां किस मकसद से आए थे। दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि सुरक्षा में अब कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी गलती करेगा उस पर सीधी कार्रवाई होगी।