ट्रेन में बड़ा धमाका: मची अफरा तफरी, मची भगदड़, कई लोग घायल

हरियाणा रोहतक से चली एक ट्रेन में अचानक धमाका हो गया। यह धमाका बीच रास्ते में हुआ है। बताया जा रहा है कि 4 बजकर…

Big explosion in train: chaos, stampede, many people injured

हरियाणा रोहतक से चली एक ट्रेन में अचानक धमाका हो गया। यह धमाका बीच रास्ते में हुआ है। बताया जा रहा है कि 4 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन सापंला से निकली, तभी यह धमाका हुआ। इस घटना में चार सवारियां झुलस गईं।


धमाके के बाद भगदड़ मच गई। सवारियां रेल से कूदने लगीं। इस दौरान चार यात्री भी घायल हो गए । सभी को उपचार के लिए सांपला लाया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि गंधक पोटाश की वजह से यह हादसा हुआ है।


उस समय रेल में सफर कर रही सवारियों का कहना है कि वह रोहतक रेलवे स्टेशन से बहादुरगढ़ जाने के लिए निकले थे। ट्रेन 4 बजकर 20 मिनट पर सांपाल रेलवे स्टेशन से बहादुरगढ़ के लिए चली, तभी अचानक एक धमाका हुआ। जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई।

धमाके की आवाज के साथ ही उसमें बैठी सवारियों में भगदड़ देखी गई। इस दौरान रेलगाड़ी से कूदने के कारण चार सवारियां घायल हो गईं। धमाके के कारण ट्रेन में आग लग गई। इस दौरान करीब चार सवारियों के हाथ पांव में चोटें आईं यह बुरी तरह झुलस गईं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि डिब्बे में जब आग लगी तो हम रेल में अपनी-अपनी सीटों पर बैठे हुए थे सीट के ऊपर कुछ सामान रखा था। इसमें दिवाली पर बेचने के लिए गंधक, पोटाश उसको बजाने के लिए लोहे के औजार रखे हुए थे। तभी अचानक उसमें आग लग जाती है। इसके बाद ये हादसा हो गया।