डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन कल

 अल्मोड़ा, 07 अगस्त 2021— डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की अल्मोड़ा शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन कल यानि रविवार 8 अगस्त को होगा। यह जानकारी देते हुए…

5d664e121c0e18326dc79cf1ddb1df9f

 अल्मोड़ा, 07 अगस्त 2021— डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की अल्मोड़ा शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन कल यानि रविवार 8 अगस्त को होगा।

यह जानकारी देते हुए संयोजक मंडल के सचिव डीके जोशी ने बताया कि फार्मेसी संघ भवन बेस अस्पताल परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसके प्रथम सत्र में सीएमओ डा. सविता ह्यांकि मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। जबकि बेस अस्पताल के पीएमएस डा. एचसी गड़कोटी और फार्मासिस्ट संघ के प्रांतीय पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि दूसरे सत्र में एसोसिएशन की जिला शाखा का गठन किया जाएगा। चुनाव मंडलीय अध्यक्ष और महामंत्री की देखरेख में संपन्न कराए जाएंगे।