कृषि की उन्नत तकनीकों के बारे में दी जानकारी

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। कृषि विभाग द्वारा चनौली ग्राउण्ड, ग्राम सभा-डहल, न्याय पंचायत-जालली, विकासखण्ड-भिकियासैण जनपद-अल्मोड़ा में नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टैक्नौलॉजी (नैमेट/आतमा) योजना अन्तर्गत कृषकों को जागरूक करने व कृषि की उन्नत तकनीकी जानकारियों से अवगत कराने हेतु कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान पडुला नर सिंह की अध्यक्षता में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृषि विभाग की ओर से अश्विनी गौतम, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, भिकियासैण द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित कृषकों से कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी एवं लाभ प्राप्त करने का आहवान किया। संवाद कार्यक्रम में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, कोसी के प्रभारी भूपाल सिंह बिष्ट द्वारा कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी ।
इस मौके पर कृषि विभाग द्धारा कृषि यंत्रों आदि की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी।

holy-ange-school
bhikyasen me krishak vikyanik samvad karkram 2

ezgif-1-436a9efdef

विज्ञान केन्द्र मटेला के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर0 के0 शर्मा ने द्वारा कृषकों की समस्या का त्वरित समाधान किये जाने के साथ-साथ विभिन्न फसलों, सब्जियों, मशरूम उत्पादन, पशुपालन, के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये फसलों पर लगने वाले कीट एवं रोगों का जैविक विधि से उपचार करने के सम्बन्ध में जानकारी दी। संवाद कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक जोधा सिंह, ग्राम-बेल्टी, न्याय पंचायत-भिकियासैण ने ग्रामीणों को अपने उनके द्धारा किये गये कार्यो के बारे में जानकारी दी। उन्होने लोगों से परम्परागत फसलों को बढ़ावा देकर उत्पादन में वृद्धि करते हुये अधिक लाभ प्राप्त करने पर जोर दिया। कृषि, उद्यान आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों को कृषि निवेशों एवं अन्य सामग्री के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड व कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्माानित किया गया। बी0डी0 छिमवाल, ज्येष्ठ प्रमुख भिकियासैन ने किसानों से विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने की अपील की। संचालन बी0डी0 नैनवाल सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-2 के संचालन में संपन्न संवाद कार्यक्रम में हेमा घुघत्याल, सहायक विकास अधिकारी भिकियासैण, सौरभ सिंह, गोपाल दत्त चबडाल, उप-परियोजना निदेशक आतमा, राम गोपाल, विकासखण्ड प्रभारी भिकियासैण, जे0 एस0 राठी, पुष्कर सिंह, नीरज कुमार आर्या, यशवंत सिंह बिष्ट, निर्मल बुदलाकोटी, ब्लॉक तकनीकी प्रबन्धक, आतमा आदि सहित कई जन प्रतिनिधिओं एवं 101 कृषकों ने भागीदारी की।

Joinsub_watsapp