shishu-mandir

सास्कृतिक कार्यक्रमों से सरोबार रहा भिकियासैण का शिवरात्रि महोत्सव

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20190304 WA0280
IMG 20190304 WA0278
Screenshot-5

भिकियासैण सहयोगी |नगर पंचायत एवं प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भिकियासैण के तत्वावधान में शिवरात्रि के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक करन माहरा व नगर पंचायत अध्यक्ष अंबुली गोस्वामी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया|इस मौके पर लोक कलाकारों ने लोक संस्कृति को मंच पर मूर्त रूप दिया|
सोमवार को रामलीला मैदान में उद्घाटन कर विधानमंडल दल के उपनेता व रानीखेत विधायक करन माहरा ने लोगों को शिवरात्रि की बधाई दी तथा रामगंगा नदी के किनारे स्नान घाट में टीनशैड निर्माण हेतु 6 लाख रूपए की घोषणा विधायक निधि से की है| इस मौके पर विहान सामाजिक एंव सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा के कलाकारों ने ममता बाणी भट्ट के नेतृत्व में मां बाराही वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ|कलाकारों ने छपेली,शिव नृत्य,रितु रैण,देवीधूरा का बगवाल की शानदार प्रस्तुति दी|साथ ही नान स्टाप गीतों व शिवरात्रि कैतिक लागी रो भिकियासैंण मा में खूब सहराया गया|जबकि चितई गोलू चौसाल के छोलिया टीम ने पूरे बाजार से मंदिर तक मनमोहक प्रस्तुति दी|इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष विजय लटवाल,लक्ष्मीदत्त नैनवाल, दीपक बिष्ट, महिपाल बिष्ट, देवगिरी, रब्बू रौतेला, जगतसिंह, यतीश रौतेला, भगवती रिखाड़ी,महेंद्रसिंह, सोनू अग्रवाल, बालमनाथ,चंपा मावड़ी,माया जीना,गोपालसिंह,नरेंद्रसिंह ,योगेश डंगवाल आदि मौजूद थे |

new-modern
gyan-vigyan
IMG 20190304 WA0279

saraswati-bal-vidya-niketan