shishu-mandir

भिकियासैंण तहसील में बनेंगी दो सड़कें,केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया शिलान्यास

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

भिकियासैंण|तहसील के अंतर्गत नौला में पीएमजीएसवाई की दो मोटर मार्गों नौला से थिरौली व घापानी से डढोली जिनकी कुल लागत नौ करौड़ 31लाख है इनका केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया| इस मौके पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत भी किया गया |

photo -uttranews

बहुप्रतीक्षित नौला थिरौली साढे दस किमी मोटर मार्ग के चयनित स्थल पर भूमि पूजन व नारियल तोड़कर सड़क का शिलान्यास किया|साथ ही शिलापट के माध्यम से नौला थिरौली के साथ ही घापानी डढूली 6किमी सड़क का शिलान्यास की अपौचारिकता पूरी की|इस मौके पर उन्होने संबोधित कर कहा केंद्र सरकार अंतिंम पंक्ति के गावों को सड़क से जोड़ने का काम प्रथमिकता से कर रही है|चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिये आल वैदर रोड़ का निर्माण प्रगति पर चल रहा है|पीएमजीएसवाई के माध्यम से मुख्य मार्गों सो ग्राम समूहों को मानकों के अनुसार जोड़ा जा रहा है|उन्होने कहा नौला थिरौली सड़क का लाभ नौला, जैतखोला,स्योंतरा,मल्ली गढ़िया,तल्ली गढ़िया,थिरौली गावों के 6 सौ व घापानी डढूली मोटर मार्ग से घापानी,डढूली, फलसौं गांवों के भी 650लोगों को लाभ मिलेगा यह मार्ग भतरोजखान जीनापानी मोटर मार्ग से जुड़ेगा|राज्य मंत्री टम्टा ने केंद्र सरकार की उज्जवला,अटल आवास, सौभाग्य,आयुष्मान भारत योजना आदि का जिक्र कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाया है|सरकार पूर्ण पारदर्शिता के साथ काम कर रही है|उन्होंने कहा केंद्र में अगली सरकार मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत के साथ काबिज होगी|शिलान्यास कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अभय प्रतापसिंह, अधिशाषी अभियंता पीएमजीएसवाई एचबी जोशी,जिपंस महेंद्र सिंह मेहरा व प्रकाश जोशी,जिला सहकारी भेषज संघ अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी, नरेंद्र बिष्ट, प्रेम शर्मा, मदन मेहरा, कमलादेवी,रजनीदेवी,मुन्नीदेवी,प्रतापसिंह,प्रह्लादसिंह,लक्ष्मीदत्त,देवगिरी,लालसिंह,मुकेश भट्ट,मोहनराम,बच्चन टम्टा आदि मौजूद रहे|