खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। कांग्रेस पार्टी की ओर से शुरू की गई भारत जोड़ो पदयात्रा मुहीम की पहली वर्षगांठ पर गुरुवार को राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान अल्मोड़ा शहर में भी पदयात्रा आयोजित की गई। साथ ही देहरादून में कांग्रेसजनों ने कांग्रेस भवन से शहीद स्थल तक भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली जिसमें अनेक लोग शामिल रहे।
देहरादून में आयोजित यात्रा में शामिल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि यह यात्रा नफरत को छोड़ने और भाईचारे को बढ़ावा देने के संदेश को लेकर निकाली गई है। इस दौरान कांग्रेसियों ने वर्तमान में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक समस्याओं पर भी चर्चा की तथा सरकार से इन सब मुद्दों पर कदम उठाने की अपील की।