अभी अभीबेरीनाग

बेरीनाग में आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर लोगो ने निकाला मौन जुलूस

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now


बेरीनाग। बेरीनाग में आज अखिल भारतीय समानता मंच के बैनर तले आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर एक जुलूस निकाला गया। स्थानीय लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर लोगों का स्वतः स्फूर्त हुजूम जमा हो गया और फिर नगर के सभी इलाकों से होते हुए लोग शहीद चौक पर एकत्रित हुए। शहीदा चौक में आयोजित एक जनसभा में जिसमें वक्ताओं ने सरकार के साथ साथ विपक्ष को भी समाज को बांटने का दोषी करार दिया।

सभी ने जातिगत आरक्षण को समाज के लिये विघटनकारी और सामान्य वर्ग को हतोत्साहित करने वाला बताते हुए कहा कि कि इसके कारण प्रतिभाओं को कुचल दिया जाता है। कहा कि जिस गरीब को आरक्षण की वास्तव में जरूरत है वो अपनी गरीबी से कभी निजात पा ही नहीं सकता। लेकिन वोट बैंक की राजनीति ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना कर दी है।

वक्ताओं ने आर्थिक आधार पर आरक्षण दिये जाने की वकालत करते हुए कहा कि इससे हर वर्ग गरीबों को फायदा मिलेगा। वक्ताओ ने केन्द्र सरकार से एससी एसटी एक्ट की पुनः समीक्षा करने की मांग करत हएु कहा कि सभी को एक स्वस्थ एवम सुरक्षित समाज के निर्माण का प्रयास करना चाहिये। अखिल भारतीय समानता मंच बेरीनाग के अध्यक्ष एन एस रावत के नेतृत्व में निकले मौन जुलूस में नवीन पाठक ,कमलेश उपाध्याय,मनमोहन मेहता,भूपेंद्र भंडारी,हिमांशु उपाध्याय,विनोद पाठक,हरीश चुफाल,सरोज कार्की,ठाकुर सिंह डसीला,अशोक पंत,कमलेश पाण्डे आदि मौजूद रहे।

Related posts

Almora- यहां गुलदार के हमले के अंदेशे में खोजबीन करते रहे लोग पर अंत मे सुरक्षित मिली महिला

उत्तरा न्यूज टीम

एसडीआरएफ के पांच दिवसीय विंटर कैंप में स्कूली छात्र—छात्राओं ने सीखें आपदा से बचाव के तरीकें, नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र—छात्राओं ने किया प्रतिभाग

UTTRA NEWS DESK

अच्छी खबर- आधुनिक टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्सेज मुफ्त में आनलाईन करने के लिए तुरंत करें आवेदन।

Newsdesk Uttranews