सड़क पर चप्पल से पीटा और छाती पर मारी लात ही लात, बॉयफ्रेंड की खुलवा दी पैंट भी, एमपी में एक गर्लफ्रेंड ने ढाया कहर

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को जिस तरह मारा उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। उसने चप्पल से पीट…

n66517533517478144913293feb69fce932accf5200dddc9a386c92d39ebd780e06cb0406fb399d1cd8a7f1

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को जिस तरह मारा उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। उसने चप्पल से पीट पीटकर सड़क पर अपने बॉयफ्रेंड को गिरा दिया और फिर छाती पर लात ही लात मारी।

इतना ही नहीं उसने अपने प्रेमी के पैंट भी उतरवा दी और फिर उसे पीटने लगी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


मंगलवार रात स्कीम नंबर 78 स्थित क्लिफ्टन कॉर्पोरेट बिल्डिंग के सामने यह घटना घटी। जानकारी के मुताबिक मार खाने वाला युवक और पीटने वाली लड़की उसकी प्रेमिका है। प्रेमिका को यह पता चल गया था कि उसका प्रेमी किसी और लड़की के साथ होटल में जा रहा है जिसके बाद प्रेमिका को इस कदर गुस्सा आया कि वह सीधे मौके पर ही पहुंच गई।

लड़की ने प्रेमी को बीच सड़क पर ही पकड़ लिया और बिना कुछ कहे समझे चप्पल और हाथों से पिटाई करनी शुरू कर दी।


राह चलते लोगों ने इसकी एक वीडियो भी बना ली जिसमें युवती या कह रही है कि ,’पत्नी हूं तेरी और तू किसी और लड़की से बात करता है!’लड़की ने युवक की पैंट भी उतरवा दी और उसे सड़क पर लिटाकर छाती पर लात-घूंसों से मारती रही।

बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत था और पूरी तरह बेसुध नजर आ रहा था।
करीब 20 मिनट तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा यूं ही चला रहा। इस दौरान कुछ राहगीर बीच बचाव के लिए आगे आए लेकिन युवती ने उनके साथ भी अभद्र भाषा में बात की और धमकाकर पीछे हटा दिया।

इधर करीब आधा घंटा यह हंगामा चलता रहा लेकिन मौके से लसूडिया पुलिस नदारद रही जिससे क्षेत्र में पुलिस की तत्परता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मारपीट के बाद युवती दो अज्ञात युवकों के साथ बाइक पर बैठकर वहां से भाग निकली।