बर्फ भरी सड़क पर वाहन ले जाना पड़ा महंगा : वाहन खाई में गिरा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

एक यात्री गंभीर अन्य को मामूली चोट

ezgif-1-436a9efdef

भवाली। मंगलवार सुबह जनपद मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर गागर मल्ला रामगढ़ के पास बर्फ भरी सड़क पर वाहन ले जाना चालक को महंगा पड़ गया। बर्फ और पाले से भरी सड़क पर चालक वाहन का संतुलन नही बना सका और वाहन खाई में जा गिरा। इस केएमओ वाहन में सवार एक यात्री कों गंभीर चोट है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया
जानकारी के मुताबिक बस संख्या यूके 04पीए-0135 हल्द्वानी से मौना को जा रही थी। करीब 11 बजे के आसपास गागर के पास सड़क पर काफी बर्फ थी और बर्फ पाला पड़ने से और ज्यादा ठोस हो गई थी। यह देखकर कई सवारिया गाड़ी से उतर गई। 10 लोग बस में ही रहे और चालक संजय कुमार हल्के हल्के वाहन को आगे ले जाने लगा कि अचानक बस पाले में रपटकर नीचे जा गिरी। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद भवाली के सीओ एनएस नबियाल एवं पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में मदद की। एवं घायल को अस्पताल भेजने में मदद की।

Joinsub_watsapp